सहारनपुर में विरोद्ध प्रदर्शन करने वालो के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस बोली-अवैध निर्माण गिराए
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता के आपतिजनक बयान के बाद उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, सहारनपुर सहित कई अन्य स्थानों पर हिंसा भड़की थी।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कल जुमे की नमाज़ के बाद पैगंबर मोहम्मद पर किए गए अपमान के विरोद्ध मुस्लमानो ने प्रदर्शन किया था जिस से हिंसा भड़क गई। आज उन लोगों के घर सरकार द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। जब के यूपी पुलिस का कहना है कि आरोपियों के घर पर अवैध निर्माण को गिराया गया है। पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता के विवादित बयान के बाद यूपी में प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किए गए।
खबरों के अनुसार अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र अस्मत निवासी राहत कॉलोनी 62 फुटा रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर के मकान पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बुलडोजर प्रभावी कार्रवाई कारवाई की गई है। इसके अलावा अब्दुल बक़िर पुत्र बिलाल निवासी खाता खेड़ी बिलाल मस्जिद थाना मंडी जनपद सहारनपुर के मकान पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर उनके मकान पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल का प्रबन्ध किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों प्रदेश के अलग-अलग शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो लेकिन दोषी एक भी न बचे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कल जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया था।