बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा उम्मीदवार करण के काफिले ने 3 बच्चों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा उम्मीदवार करण के काफिले ने 3 बच्चों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। गोंडा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से यह हादसा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी शामिल थी। इस दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।

करण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं। सांसद बृजभूषण शरण तीन बार के सांसद हैं। इस बार बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी के विधायक हैं। बता दें कि करण सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 7 लाख रुपये की 32 बोर की एक पिस्टल है। इसके अलावा 13 लाख रुपये की शॉर्टगन और 7 लाख रुपये की रायफल भी है। वहीं, करण के पास 6 गाड़ियां और 22 एकड़ जमीन भी है।

मिली जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी के ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया है। जिससे सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की बाइक सवार मौत हो गई है। फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी करनैलगंज कोतवाल द्वारा पूरे मामले की जांच करके फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। ऐसे में आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles