आज किसानों द्वारा भारत बंद (Bharat Band) के बाद क्या केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानेगी या दोनों अपनी अपनी बात पर अड़े रहेंगे? ये तो कल की मीटिंग के बाद पता चलेगा आपको बता दें कि पिछले 13 दिन से किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं .
कल सरकार और किसान नेताओं के बीच छठे दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन इससे पहले किसान नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो रही है. किसान नेताओं और गृह मंत्री की ये मुलाकात ICAR (Indian Council of Agricultural Research) के गेस्ट हाउस में हो रही है.
दिल्ली स्थित ICAR के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की बातचीत जारी है. ये मुलाकात कृषि कानूनों को लेकर हो रही है. कल सरकार और किसानों के बीच छठे राउंड की बातचीत से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है.