किसानों के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी उतर आए हैं और उन्होंने प्रदर्शनस्थल पर जाकर अपना समर्थन देने का एलान किया. इसके अलावा बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड वापस लौटाने के भी संकेत दिए. विजेंदर सिंह ने कहा कि अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तो मैं सरकार को खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल पुरस्कार वापस करूंगा.
बता दें कि राजीव गांधी खेल पुरस्कार देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है. विजेंदर सिंह को जुलाई 2009 में खेल रत्न से नवाजा गया था. विजेंद्र मौजूदा समय में कांग्रेस में है. वह साल 2019 में आम चुनाव भी लड़े थे.
विजेंदर सिंह ने कहा, “मैंने पंजाब में ट्रेनिंग ली है और उनकी रोटी खाई है. आज जब वो ठंड में यहां डटे हैं, मैं यहां उनके भाई के तौर पर आया हूं. हरियाणा के और भी एथलीट यहां आना चाहते हैं, लेकिन वो सरकारी नौकरी में होने की वजह से नहीं आ सकते, लेकिन उन्होंने कहा है कि वो किसानों के साथ हैं.”