बीएचयू गैंगरेप में शामिल बीजेपी आईटी सेल के दोनों आरोपियों को जमानत 

बीएचयू गैंगरेप में शामिल बीजेपी आईटी सेल के दोनों आरोपियों को जमानत 

वाराणसी के IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी 7 महीने बाद रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी। तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत कोर्ट ने स्वीकार नहीं की। 16 सितंबर को उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।

कुणाल की 24 अगस्त जबकि आनंद की 29 अगस्त को रिहाई हुई। पड़ोसियों के मुताबिक, 29 अगस्त को आनंद नगवा कॉलोनी स्थित घर पहुंचा तो उसका स्वागत किया गया। कुणाल और आनंद दोनों के घर अगल-बगल हैं। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे।

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बनारस में BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले भाजपा आईटी सेल के दो पदाधिकारी जेल से छूट गए हैं। खबरों के मुताबिक, जब ये जेल से बाहर आए तो जश्न मनाया गया और धूमधाम से इनका स्वागत किया गया।

कांग्रेस का कहना है कि सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले BJP IT Cell के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं। इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा और BJP के बड़े नेताओं के साथ मौजूद है। ये पूरी घटना नरेंद्र मोदी और BJP के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है। बता दें कि इनमें से एक आरोपी कुणाल पांडेय है तो दूसरा आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान है।

आरोपियों पर आरोप है कि 1 नवंबर की रात को दो छात्राएं अपने हॉस्टल से बाहर गई थी। वे करमन बाबा मंदिर के पास थीं, तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोग वहां आए, उनमें से एक लड़की को जबरन एक कोने में ले गए और उसे अलग करने के बाद उसका मुंह बंद कर दिया। फिर उसे वे सुनसान जगह ले गए। आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा के सारे कपड़े उतार दिए, उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें खींचीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles