दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम उड़ाने की धमकी

दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली फायर सर्विस और बम निरोधक टीमें अस्पतालों में मौजूद हैं।

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम होने की धमकी वाला ईमेल मिला है। ईमेल मिलते ही अस्पतालों के प्रबंधकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बम स्क्वॉडऔर दमकल विभाग को ईमेल के बारे में जानकारी दी।धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर दोनों अस्पताल में पहुंच गया है और वहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

धमकी वाले ईमेल में लिखा है- मैंने आपकी इमारत के अंदर बम रखे हैं। वो अगले घंटों में फट जाएंगे। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं अन्यथा इमारत के अंदर धमाके में निर्दोष लोगों का खून बहेगा जिसके जिम्मेदार आप होंगे।इस हत्याकांड के पीछे ‘कोर्ट’ नामक समूह का हाथ है।

बता दें कि इसके पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी। गार्जियन की चिंताएं बढ़ गईं थी.दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई। दिल्ली फायर सर्विस को 100 के करीब स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी।

दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, उनमें डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा सेक्टर-30, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, मदर डेयरी मयूर विहार, डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार, एमिटी साकेत और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल द्वारका समेत कई स्कूल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles