ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार देर रात बम से हमला हुआ. जिसमे मंत्री सहित छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाके में घायल मंत्री जाकिर हुसैन की सर्जरी की जाएगी. उनके पैरों और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. बम धमाके की जांच सीआईडी को सौंपी गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल मंत्री को देखने अस्पताल पहुंची हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला एक “बड़ी साजिश” का हिस्सा था सच में ये एक डरावना हमला था मुझे बताया गया है कि मौके पर मौजूद लोगों को शक है कि धमाका रिमोट के इस्तेमाल से किया गया है। हालांकि मामले की जांच की जानी है, क्योंकि मुझे ये हमला योजनाबद्ध लग रहा है।
बनर्जी ने रेलवे को सुरक्षा चूक के लिए दोषी ठहराया क्योंकि कोई भी रेलवे पुलिस प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं थी। स्टेशन पर लाइट भी नहीं थी। यह घटना रेलवे स्टेशन पर हुई जहां राज्य की कोई बड़ी भूमिका नहीं होती है। मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद रेलवे इसे इतने हल्के में कैसे ले रहे हैं। यह निश्चित रूप से एक बड़ी साजिश है।
बता दें कि ये घटना रात करीब 9.45 बजे हुई। जब ज़ाकिर हुसैन राज्य मंत्री, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि हुसैन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। सभी घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।