भाजपा के रावत का दर्द छलका, मुझे भिखारी बना दिया

भाजपा के रावत का दर्द छलका, मुझे भिखारी बना दिया उत्तराखंड की सियासत में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भाजपा के कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब उनका दर्द भी छलक कर सामने आ गया है। प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के ट्वीट से मचा घमासान अभी थमे हुए कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि अब भाजपा के रावत ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है।

राज्य के सीनियर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने गुस्सैल बर्ताव एवं तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं तथा कई अवसरों पर वह इमोशनल भी दिखाई देते हैं। मंत्रिमंडल मीटिंग में नाराज होने और अपने इस्तीफे का ऐलान करने के बाद हरक सिंह रावत मीटिंग से निकल आए। मीडिया कर्मी समेत अन्य लोगों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका।

हरक सिंह रावत के करीबी साथियों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बेहद दुखी हैं। कैबिनेट से इस्तीफा के साथ-साथ अब उनका दर्द भी खुलकर सामने आ गया है। हरक सिंह रावत ने अपने करीबियों से अपना दर्द बयान करते हुए कहा है कि अगर मैं कोटद्वार के लिए मेडिकल कॉलेज मांग रहा हूं तो क्या मैं अपने लिए मांग रहा हूं ? उन्होंने मुझे 5 वर्षों में भिखारी बना कर रख दिया है।

हरक सिंह रावत के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह बेहद दुखी थे। उन्होंने इमोशनल होते हुए यह तक कह डाला के इन्होंने मुझे भिखारी बना कर रख दिया है। लोगों ने उन्हें अपनी सेवा के लिए चुना है और वह लोगों की सुविधा के लिए ही अपने इलाकों में विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं।

हारक सिंह रावत के अनुसार अगर वह कोटद्वार के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे हैं तो वह अपने लिए क्या मांग रहे हैं ? कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की जानकारी के साथ ही एक बार फिर प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है और अटकलों का दौर जारी है। सबसे अधिक चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या वह एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। हरक सिंह रावत के कैबिनेट मंत्रालय से इस्तीफे के साथ ही विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस्तीफे की खबरें भी आने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles