BJP की आय 50% बढ़ी और आपकी?: राहुल गांधी

BJP की आय 50% बढ़ी और आपकी?: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी Covid-19 में BJP द्वारा ख़राब बंदोबस्त के बाद से लगातार BJP और उसके नेताओं पर वार कर रहे हैं, चाहे वेंटिलेटर बेड की कमी हो या फिर ऑक्सीजन की, मरने वालों के आंकड़े छिपाए जाना हो या कोविड के नए मामले हर मुद्दे पर राहुल गांधी ने BJP को घेरा है।

किसान आंदोलन ही को ले लीजिए, खुलकर राहुल गांधी किसानों का समर्थन कर रहे हैं, बे रोज़गार युवाओं की समस्याओं पर भी सरकार पर प्रहार किए हैं, लॉकडाउन में दिहाड़ी मज़दूरों के सैकड़ों और हज़ारों किलोमीटर पैदल चलने का मामला हो या फिर महंगाई और डीज़ल पेट्रोल के दामों में वृद्धि राहुल गांधी ने जनता की आवाज़ बनते हुए सभी मामलों में सरकार को आड़े हाथों लिया है।

आज सुबह भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट द्वारा BJP पर वार करते हुए कहा कि BJP की आय 50% बढ़ गई और आपकी? यानी आपकी आय BJP सरकार के 7 साल के कार्यकाल में कितनी बढ़ी।

दरअसल एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि BJP की आमदनी में एक ही साल 50% की बढ़ोतरी हुई है, वित्त वर्ष 2019-20 में BJP पार्टी की आय 2410 करोड़ से बढ़कर 3623 करोड़ रुपए हो गई है, यह इसी दौरान कांग्रेस पार्टी की आमदनी से 5 गुना अधिक रही, 2019-20 के दौरान का ख़र्च 1005 करोड़ से बढ़कर 1651 करोड़ रुपए हो गया।

ज़ाहिर है कोविड की इस भयानक महामारी में जहां करोड़ों लोगों से रोज़गार छिन गया, जहां लाखों परिवार बुरी तरह से ग़रीबी का शिकार हो गए, जहां हज़ारों लोग पैसों की तंगी के चलते इलाज न करा पाने की वजह से मर गए ऐसे में अगर BJP की आमदनी इतनी बढ़ती है तो सवाल तो उठेंगे ही कि आख़िर इस महामारी में ऐसा कौन सा कारोबार BJP ने कर डाला जिसके चलते इतनी आमदनी बढ़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles