बीजेपी मनमानी से अपना मेयर बनाना चाहती है: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मनोनीत पार्षदों को मतदान का अधिकार देना चाहती है ताकि वह एमसीडी में मनमानी करके अवैध तरीक़े से अपना मेयर बना सके। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने सिविक सेंटर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति सदस्यों का चुनाव है। चुनाव से पहले ही दिल्ली की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है।
दिल्ली की जनता ने भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया और उसके 15 साल के कुशासन को खारिज कर दिया। बीजेपी सदन में खूनी खेल खेल रही है। आप पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर जानलेवा हमला किया गया। भाजपा के सात विधायकों और पार्षदों की मौजूदगी में उन पर हमला किया गया और उन्हें लहूलुहान छोड़ दिया गया। उनके कपड़े फटे हुए थे। उनकी एक ही मांग थी कि निगम की परंपरा के अनुसार पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि निगम के मनोनीत सदस्य को न तो मेयर के चुनाव में वोट देने का अधिकार है और न ही डिप्टी मेयर व संचालन समिति के सदस्यों के चुनाव में वोट देने का अधिकार है. इस पूरे गंदे खेल में कांग्रेस ने बीजेपी का हाथ थाम रखा है। कांग्रेस के सभी नौ पार्षद जोनिर्वाचित होकर यहां आए हैं। हर कोई बीजेपी की मदद कर रहा है। इसका प्रमाण यह है कि कांग्रेस नेता नाजिया दानिश को हज कमेटी का अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को आज उपराज्यपाल ने भाजपा के अनुरोध पर मंजूरी दे दी है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनोनीत पार्षद कभी भी सदन के अंदर मतदान नहीं करते हैं। एक मनोनीत पार्षद का वोट महापौर के चुनाव से उप महापौर के चुनाव तक या जब तक वह सदन से स्थायी समिति का सदस्य नहीं बन जाता तब तक रोक दिया जाता है। अब बेईमानी से भारतीय जनता पार्टी एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है। हम यह बेईमानी नहीं होने देंगे। इस समय बीजेपी और उपराज्यपाल बेईमानी पर उतर आए हैं। पूरी दिल्ली इनकी बेइमानी देख रही है। आम आदमी पार्टी बीजेपी से लड़ना जानती है। उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा