भाजपा विधायक को कीचड से नहलाया
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मौसम की बेरूखी और सूखे से परेशान किसानों ने भाजपा विधायक को कीचड से नहला दिया. उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से गर्मी अपने चरम पर है और किसान बारिश न होने के कारण धान की खेती भी नहीं कर पा रहे हैं.
बारिश न होने से परेशान महराजगंज के पिपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया. बारिश न होने से किसान परेशान हैं. मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैं और बारिश होती है. नगर के महिलाओं ने कहा विधायक और पालिका अध्यक्ष को कीचड में नहलाने के बाद कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी.
भाजपा विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं. बारिश न होने के कारण धान रोपाई नहीं हो पा रही है. पुरानी परंपरा रही है कि कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी.
बारिश न होने से परेशां लोग अलग अलग जतन कर रहे हैं. कहीं इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, कीर्तन किया जा रहा है तो कहीं कई लोगों की ओर से टोटके आजमाए जा रहे हैं. बरसात न होने से धान की पौध सूख रही है, जिससे किसान परेशान हैं. कुछ किसानों ने पंपिंगसेट से खेत की सिंचाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में पिपरदेउरा कस्बे में महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के शरीर पर कीचड़ पोतकर उन्हें पानी से नहलाया.
स्थानीय महिलाओं की मान्यता है कि ऐसा करने से बारिश होगी. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया था. एक बार तो लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वे मुस्कुराते हुए चले गए.