कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार देखनी पड़ सकती है: सर्वे
कर्नाटक चुनाव की तारीख़ों का एलान होते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है. चुनाव आयोग ने (Election Commission) ने बुधवार (29 मार्च) को राज्य में चुनाव की तारीखों का घोषणा की। कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तैयारी में जुट गए हैं, बीजेपी बसवराज बोम्मई के बल पर दोबारा सत्ता में आना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के भरोसे सत्ता हथियाना चाहती है,जबकि जेडीएस कुमार स्वामी के बल पर दोबारा किंगमेकर बनाना चाहती है।
लेकिन इस बार कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बीजेपी, जेडीएस दोनों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि इस बार के विधान सभा चुनाव के पहले ओपिनियन पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है ,जबकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को करारी हार मिलती नज़र आ रही है। दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 24759 लोगों से बात करके विधानसभा चुनाव पर उनकी राय ली गई है. यह सर्वे कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर किया गया है।
एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस सर्वे में दक्षिण का एकमात्र दुर्ग बीजेपी के हाथ से फिसलता दिखाई दे रहा है. सर्वे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में कांग्रेस को 115-127 से सीट मिलती दिखाई गई है. राज्य में 224 विधानसभा की सीटें हैं. यानी कांग्रेस अकेले दम पर बहुमत पाती नजर आ रही है. कांग्रेस को 40.1 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।
सत्ताधारी बीजेपी को सिर्फ 60-80 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। बीजेपी का वोट शेयर 34.7 फीसदी रहने का अनुमान है. इस तरह देखें तो बीजेपी के लिए सरकार बनाने की संभावना काफी दूर होती जा रही है। राज्य में एक तीसरी प्रमुख पार्टी जेडीएस को भी इतनी सीट नहीं मिल रही है कि बीजेपी उसके साथ मिलकर सरकार बना सके. जेडीएस तो 23-35 सीट मिलने का अनुमान है.