बीजेपी देशभक्त समूहों की पार्टी है: अमित शाह

बीजेपी देशभक्त समूहों की पार्टी है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन की तुलना कौरवों से करते हुए रविवार को कहा कि देश को दो खेमों में से एक को चुनना है। एक भाजपा है जो देशभक्तों के समूह की तरह खड़ी है, जबकि दूसरी तरफ परिवार आधारित पार्टियों का गठबंधन है।

अमित शाह ने कहा कि जिस तरह महाभारत में 2 खेमे थे, एक ओर पांडव और एक ओर कौरव। ठीक उसी प्रकार देश में भी दो खेमे बन गए हैं, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली भारतीय जनता पार्टी और एक तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन है।

इंडी गठबंधन को अपनी परिवारवादी राजनीति पर घमंड है, यह नहीं मानते हैं कि एक गरीब मां का चाय बेचने वाला बेटा देश का प्रधानसेवक बने। बड़े राजनैतिक परिवारों में जन्मे घमंडिया गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री पद को अपनी जागीर मानते हैं।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, शरद पवार जी अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, एमके स्टालिन भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और मुलायम सिंह जी के बेटे एक बार मुख्यमंत्री बनकर फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान देश असुरक्षित था, देश की मताएं-बहनें असुरक्षित महसूस करती थी, आए दिन पाकिस्तान की ओर से बम धमाके हुआ करते थे और ये लोग वोट बैंक के लालच में चुप रहते थे। यूपीय शासनकाल के दौरान हजारों करोड़ के घपले हुए जिससे भारत का अर्थतंत्र रसताल में गया, देश का सम्मान पाताल तक चला गया लेकिन, आज 10 साल में किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ कोई आँख उठाकर भी देखे ।

अगर किसी ने ऐसी हिम्मत की भी तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों के घर में घुस कर उनको मुहँ तोड़ जवाब देने का काम किया है।

अमित शाह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह मोदी जी गारंटी है कि तीसरा जनादेश दे दीजिए, यह देश दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर दिखाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया, भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम, विकास के रास्ते पर तीव्र गति से चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles