बीजेपी ने झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है: कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बीवी कल्पना सोरेन बीजेपी सरकार पर लगातार जमकर हमला बोल रही हैं। इस बीच, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार को हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से पहली चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें कल्पना सोरेन भी शामिल हुई।
कल्पना सोरेन BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले भी सरकारें रहीं और ज्यादातर वक्त भाजपा ने ही सरकार चलाई, लेकिन जब एक आदिवासी और संवेदनशील सीएम ने सरकार चलाना शुरू किया को बिपक्ष परेशान हो गया।
उन्होंने मंच से खिताब करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जनता झारखंड विरोधी तानाशाही ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है । यह जनसभा गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा, “हेमंत जी सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे थे, मगर पिछले दो महीनों से तानाशाही ताकतों ने उन्हें आपसे दूर रखा है।
वहीं, कल्पान ने आगे कहा कि झामुमो संघर्षों की पार्टी है। उन्होंने कहा, “खून-पसीना बहाकर हमारे वीर पूर्वजों ने जल-जंगल-जमीन की हिफाजत की और अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन किया था। दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने नंगे पांव महाजनों के शोषण के खिलाफ आंदोलन किया था। हेमंत जी को वही जज़्बा गुरुजी से मिला है। हमारे डीएनए में नहीं है कि हम झुक जाएं।