भाजपा सरकार मौतों की संख्या का सच छिपाने का ‘पाप’ न करे: अखिलेश यादव

भाजपा सरकार मौतों की संख्या का सच छिपाने का ‘पाप’ न करे: अखिलेश यादव

कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार मौतों की संख्या छिपाने का ‘पाप’ न करे, जबकि मायावती ने भी इस हादसे के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, सपा और कांग्रेस ने भी तथ्यों के आधार पर अभी तक मौत का कोई आंकड़ा पेश नहीं किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि “यह हादसा नहीं, बल्कि सामूहिक हत्या है। रेलमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

उन्होंने रेलवे के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक घंटे में लगभग 1500 जनरल टिकट जारी किए गए। रेलवे अधिकारियों ने भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए?” श्रीनेत ने सवाल किया कि “जब इस तरह की स्थिति थी, तो सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस के अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीमों को क्यों तैनात नहीं किया गया?”

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत दिल दहला देने वाली है। सरकार में शामिल लोगों को राजनेताओं की तरह नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह सोचना चाहिए, जिसने अपने माता-पिता, बहन, भाई, बच्चों और रिश्तेदारों को खो दिया है। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए ईमानदारीपूर्वक इंतजाम किए जाएं और घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जाए।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि भाजपा सरकार मौतों की संख्या का सच छिपाने का ‘पाप’ न करे और महाकुंभ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर भगदड़, हादसे या दम घुटने आदि के कारण मारे गए सभी यात्रियों को एक श्रेणी में रखा जाए और उनके परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles