महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है
जबकि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीट पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में जाते दिख रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि विधान परिषद चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. हम ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ एक सीट जीत सके. हमने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ताकत को आकलन करने में गलती की.”

आपको बता दें कि बीजेपी अपने कथित गढ़ स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में भी हार गई. उसकी सबसे बड़ी हार नागपुर सीट पर हुई. यहां बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस समेत महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत बीजेपी नेताओं ने भी प्रचार किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles