बीजेपी ने की पार्टी प्रवक्ताओं को नसीहत, किसी भी धर्म के खिलाफ ना दें बयान

बीजेपी ने की पार्टी प्रवक्ताओं को नसीहत, किसी भी धर्म के खिलाफ ना दें बयान

नुपुर शर्मा विवाद के बाद भाजपा ने पार्टी प्रवक्ताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी है। और कहा है कि किसी के उकसावे पर पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करना है।

भाजपा नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा को पार्टी से निकाले जाने के बाद भी विवाद लगातार जारी है। इस बीच भाजपा ने अब अपने पार्टी प्रवक्ताओं के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने अपनी पार्टी प्रवक्ताओं को सलाह और नसीहत की गई है कि अब केवल आधिकारिक प्रवक्ता और पैनलिस्ट ही टीवी चैनलों की डिबेट में जा सकेगें । इन्हें पार्टी का मीडिया सेल ही अनुमति देगा ।पार्टी ने आदेश जारी किए हैं कि  किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलना है। धर्म के पूजनीयों और प्रतीकों के बारे में भी नहीं बोलना है।

भाजपा ने पार्टी प्रवक्ताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी है। उत्तेजित और उद्वेलित नहीं होना है। किसी के उकसावे पर भी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करना है। किसी भी टीवी डिबेट पर जाने से पहले विषय का पता करना अनिवार्य होगा। उसके बारे में तैयारी करने और उस पर पार्टी की लाइन पता कर जाना होगा । पार्टी प्रवक्ता एवं पैनलिस्ट अपने एजेंडे पर रहें। किसी ट्रैप में न आएं गरीब कल्याण के कामों के बारे में जनता को बताना है।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है। ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया सहित कम से कम 15 देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है।

वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles