भाजपा नहीं करती भेदभाव, हमने मुसलमानों को मंत्री बनाया:अमित शाह

भाजपा नहीं करती भेदभाव, हमने मुसलमानों को मंत्री बनाया:अमित शाह

भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू देते हेए कहा हमारा टिकट वितरण जीत की बुनियाद पर होता है. अगर मीडिया, अल्पसंख्यकों और भाजपा के बीच फासले पैदा करेगा तो कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाएगा. हमें उम्मीद है कि यह अंतर खत्म हो कर रहेगा.

कर्णदृय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  में बीजेपी द्वारा किसी भी सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने के सवाल पर कहा है कि सबका साथ सबका विकास का नारा हमारे लिए सिर्फ राजनीतिक नारा नहीं बल्कि यह हमारी सरकार की नीति भी है.

अमित शाह ने आगे कहा अगर हमरी सरकार में किसी मुस्लिम परिवार को फ्री राशन, फ्री गैस कनेक्शन, और घर ना मिले तो यह नारा गलत हो साबित होगा. या फिर किसी हिंदू इलाके में बिजली आए लेकिन मुस्लिम इलाकों में बिजली ना पहुचें अगर ऐसा होता है तो यह नारा बेकार साबित होगा. लेकिन पूरे यूपी में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बल्कि बिना किसी भेदभाव के लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई गई हैं.

एक इंग्लिश पेपर को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा- “हमारा टिकट वितरण जीत के आधार पर होता है. अगर मीडिया,अल्पसंख्यकों और भाजपा के बीच दरार पैदा करेगा तो कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाएगा. हमें उम्मीद है कि यह अंतर खत्म हो जाएगा… आप भी इस बात को लोगो तक पहुंचाने भाजपा की मदद करें.

अमित शाह ने कहा अगर आप यह सवाल पूछें कि ‘क्या कोई परिवार इस योजना से छूट गया है?’, तो वह अंतर कम हो गया होगा. लेकिन लोग सवाल करते हैं कि किसी मुसलमान को टिकट मिला क्या?… मैं स्पष्टवादी हूं, इसलिए में ये इस सवाल के जवाब मे ये साफ कर देना चाहता हुँ कि जब यह पूछा जाता है कि बीजेपी भारत की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके करोड़ों सदस्य हैं और फिर भी आपको एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला? में ये कहता हूँ कि यूपी में साल 2017 में हमने 325 सीटें जीती थीं. फिर भी हमने एक मुसलमान को एमएलसी और फिर उसको मंत्री बनाया. यूपी विधानपरिषद में हमने जिस एमएलसी को भेजा वह लंबे समय से हमारे कार्यकर्ता थे।

बताते चलें के सोमवार को अमित शाह ने कुशीनगर मे सभा की जिसमें उन्होँने अखिलेश पर निशाना साधा और योगी सरकार की तरीफो के पुल बांधते हुए कहा कि हमारी सरकार में योगी जी ने एक एक माफिया को चुन-चुन कर यूपी से खदेड़ा है. आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी,सब के सब जेल में हैं. इन तीनों ने सपा-बसपा के राज में जनता को बहुत परेशान किया है. इसलिए तीनों को भाजपा सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.

बीजेपी नेता कहा कि उत्तर प्रदेश के 5 चरणों के चुनाव में भाजपा ने बहुमत के बराबर सीटें प्राप्त कर ली हैं. छठें और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोटिंग करनी होगी. उन्होंने कहा कि 2014 में पूरे देश और यूपी ने मोदी जी को पीएम बनाया था. यूपी ने 80 में से 73 सीटें भाजपा को मिली थी मे और पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को बहुमत से ज्यादा सीटें जिताई थीं. तभी से भाजपा का ये विजयी अभियान चला है. इस बार भी विजय का चौका लगाना है.

सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के लोग अखिलेश जी के बहकावे में आकर टीका न लगवाते, तो क्या यहां के लोग कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते? ये कैसे नेता हैं, जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए जनता को बहकाने का काम करते हैं!

बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में निवेश तभी आ सकता है, जब यूपी में कानून व्यवस्था की ठीक होगी. यूपी के युवाओं को रोजगार तभी मिलेगा, जब यहां निवेश आएगा. अगर यहां निवेश लाना है तो कानून व्यवस्था को ठीक रखना होगा. जिसके लिए 300 पार वाली भाजपा सरकार बनानी होगी।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *