बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक

बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक

पश्चिम बंगाल: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का करीब-करीब अंत होने वाला है। 26 मई को छठें चरण का चुनाव है। इस दौरान आज यानी 21 मई को भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने भाजपा के तमलुक लोकसभा उम्मीदवार और कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ उनकी ‘अमर्यादित’ टिप्पणी के लिए 24 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया। उन पर यह प्रतिबंध मंगलवार शाम 5 बजे से प्रभावी होगा और अगले 24 घंटों तक रहेगा। चुनाव आयोग ने 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय की निंदा की है।

इसी के साथ चुनाव आयोग ने मंगलवार (21 मई) को ममता बनर्जी पर टिप्पणी के लिए बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय पर 24 घंटे की रोक लगा दी है।

हाल ही के दिनों में कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से राजनेता बने अभिजीत गंगोपाध्याय का विवादित बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे ममता बनर्जी के पूरी तरह से महिला होने पर शक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? क्या इसलिए क्योंकि आप अपना मेकअप एक फेमस ब्यूटी थेरपिस्ट से कराती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles