BJP सिर्फ वोट से मतलब रखती है इसलिए चुनाव में हराना होगा

BJP सिर्फ वोट से मतलब रखती है इसलिए चुनाव में हराना होगा: योगेंद्र यादव, तीनों कृषि बिलों को लेकर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP सरकार अब बुरी तरह से घिर गई है।

किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने BJP को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हराने की चेतावनी दी है।

एक इंटरव्यू के बीच योगेंद्र यादव ने साफ़ तौर पर कहा कि अगर मोदी सरकार ने तीनों कृषि बिल वापस नहीं लिए तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा का वही हाल होगा जो बंगाल विधानसभा चुनाव में हुआ है।

किसान आंदोलन कब तक जारी रहेगा इस बारे में योगेंद्र यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि बिल वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

साथ ही कहा कि हरियाणा में BJP की सरकार हमें अलग अलग मामलों में उलझाए रखना चाहती है लेकिन किसानों के लिए कृषि बिल की वापसी और MSP का मुद्दा सबसे अहम है।

अगर सरकार हमारी बातें मान लेती है तो हम उठकर अपने घरों को वापस चले जाएंगे।

जब रिपोर्टर ने यह पूछा कि क्या अब मान लिया जाए कि किसान आंदोलन अपने लक्ष्य से हट कर केवल BJP विरोध पर टिक गया है तो इस पर योगेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार न तो संविधान की भाषा समझती है, न किसानों की भाषा समझती है, न अर्थशास्त्र की भाषा समझती है, न इंसानियत की भाषा समझ आती है,इस सरकार को केवल चुनाव, वोट और सत्ता की भाषा समझ आती है।

यही कारण है कि हमें बंगाल चुनाव में BJP का विरोध करना पड़ा, और अब भी अगर यह बिल वापस नहीं हुए तो हम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP का विरोध करेंगे, हमें बिना किसी कारण के आंदोलन का शौक़ नहीं है!!

जानकारी के लिए बता दें अभी कल ही कृषि क़ानून से संबंधित बिल के आने का एक साल पूरा हुआ है, और किसान आंदोलन अभी जारी है, आज एक साल पूरे होने पर किसानों ने क्रांति दिवस मनाया साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में कृषि अध्यादेश की प्रतियां जला कर विरोध दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles