बिहार: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय
बिहार के सीमांचल में प्रभाव रखने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय को मंजूर कर लिया है। मंगलवार रात पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। सुबह पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने विलय के सवाल को टाल दिया था, लेकिन यह जरूर कहा था कि वह कांग्रेस की विचारधारा पर ही लंबे समय से चलते आ रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली में उन्होंने अपने साथी कई नेताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। पप्पू यादव के साथ उनके बेटे सार्थक यादव भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस की ओर से दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काग्रेस विधायक दल बिहार के नेता शकील अहमद खान समेत कई अन्य मौजूद रहे।
पप्पू यादव एक बार के विधायक और पांच बार के सांसद रहे हैं। उनकी बिहार के कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल इलाके मजबूत पकड़ मानी जाती है। पप्पू यादव जमीनी नेताओं के तौर पर जाने जाते हैं। वह पिछले कई वर्षों से बिहार में विभिन्न मुद्दों पर लगातार आंदोलनरत रहे हैं। ऐसे में उनके कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस को बिहार में मजबूती मिलेगी।
बुधवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान राजद सुप्रीमो और तेजस्वी यादव की तारीफ की थी। पप्पू यादव ने इस बात का संकेत भी दिया कि अगर कांग्रेस पूर्णिया से उन्हें लोकसभा टिकट देगी वह अपनी पार्टी का विलय कर देंगे। पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा था।
2019 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव जनअधिकार पार्टी के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़े थे लेकिन वह चुनाव हार गए थे। 2019 के चुनाव में उन्हें करीब एक लाख वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे थे। पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा