बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा, पेपर लीक के पीछे तेजस्वी के पीएस का हाथ

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा, पेपर लीक के पीछे तेजस्वी के पीएस का हाथ

नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में रोजना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा करते हुए पेपर लीक मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक करीबी का हाथ होने का दावा किया है। विजय सिन्हा का कहना है कि नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के लिए तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम यादव ने एनएचएआई का गेस्ट हाउस बुक करवाया था। आपको बता दें कि इसी गेस्ट हाउस में पेपर लीक के आरोपी सिंकदर ने अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र के उत्तर रटवाए थे।

विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि गेस्ट हाउस बुक करने के लिए अधिकारियों द्वारा दबाव भी बनाया गया था। तेजस्वी यादव जब बिहार के डिप्टी सीएम थे उस समय सड़क निर्माण विभाग उन्हीं के पास था और यह हाउस भी इसी विभाग के अंतर्गत आता है। गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा और उसके परिणाम को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। हालांकि अब प्रश्नपत्र लीक होने की कुछ पुख्ता जानकारी सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा को रद्द कर दिया है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने ग्रेस मार्क्स को रद्द करते हुए उन परीक्षार्थियों का एग्जाम दोबारा कराने का निर्णय लिया था जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। दरअसल परीक्षा के पहले ही पेपर लीक के आरोप लगाए जा रहे थे मगर रिजल्ट जारी होने के बाद 67 टॉपर घोषित हुए। इन टॉपर्स में 6 ऐसे थे जिन्होंने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी, इसी के बाद विवाद और बढ़ गया। एक सेंटर में गलत प्रश्नपत्र आ जाने से छात्रों का कुछ समय बर्बाद हुआ था जिसके चलते उनको ग्रेस मार्क्स दिए गए। इस पर भी अभ्यर्थियों का आरोप है कि ग्रेस मार्क्स देने में भी अनियमितता बरती गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles