झारखंड में बड़ी सियासी हलचल, चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

झारखंड में बड़ी सियासी हलचल, चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले यहां बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। चंपई सोरेन (Champai Soren) आज (18 अगस्त) कोलकाता से दिल्ली पहुंचने वाले हैं। चंपई सोरेन और बीजेपी की बातचीत चल रही है।चंपई के संपर्क में जेएमएम के समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम और राम दास सोरेन ये तीनों विधायक हैं जिनके साथ चंपई सोरेन बीजेपी में जा सकते हैं।

बता दें कि 31 जनवरी को जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और कमान चंपई सोरेन को सौंपी गई थी लेकिन जून में जब हेमंत जमानत पर बाहर आए तो फिर सत्ता की कमान हेमंत ने अपने हाथ में ले ली। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं हैं। उसके बाद से ही उनके जेएमएम का साथ छोड़ने की अटकलें चल रही हैं.।

चंपई सोरेन ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा था कि वह जहां थे वहीं पर हैं। उन्होंने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया था लेकिन रविवार सुबह वह दिल्ली पहुंच गए हैं।

चंपई ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था, ”हम जहां है वहीं पर हैं। बाद में सबको बताएंगे. क्य़ा खबर फैल रहा है हमको नहीं पता है। किस जगह जा रहा है या नहीं जा रहा है, हमको नहीं पता। उधर, विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन से मुलाकात की थी, क्या इस मुलाकात में बीजेपी में शामिल होने पर बात हुई? चंपई ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ”लोबिन से वही बात हुई जो सामान्य तौर पर होती है। बीजेपी को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

जेएमएम के नेताओं के संपर्क होने की बात पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि बीजेपी से किसी नेता ने संपर्क नहीं किया है। और चंपई सोरेन वरिष्ठ राजनेता हैं। उनके बारे में कोई बयान नहीं देना चाहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles