मध्य प्रदेश के इंदौर में वकीलों और पुलिस के बीच बड़ा टकराव 

मध्य प्रदेश के इंदौर में वकीलों और पुलिस के बीच बड़ा टकराव 

इंदौर में तीन वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट के वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया और बाद में हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने डायल 100 गाड़ी को भी रोक दिया ।

बता दें हंगामे के बीच वकीलों की थाना प्रभारी (टीआई) से झड़प हो गई। मामला उस समय शुरू हुआ जब होली पर राजू उर्फ कालू गौड़ नामक व्यक्ति एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था और रास्ते में खेल रहे दो बच्चों से रंग उड़ने के कारण विवाद हो गया। जब राजू ने बच्चों को रोका, तो अरविंद जैन नामक व्यक्ति वहां आया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

इसके बाद राजू के बेटे अपूर्व और अर्पित ने अरविंद से मारपीट शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और मारपीट करने वालों को डंडे से पीटा। वकीलों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, जिसे लेकर उन्होंने थाने में विरोध प्रदर्शन किया।

हाईकोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में वकीलों ने चक्काजाम कर दिया और उनकी प्रमुख मांग थी कि टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इससे पहले, हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीआई तुकोगंज, जितेन्द्र यादव को वकीलों ने घेर लिया। वकीलों का आरोप था कि टीआई शराब पीकर पहुंचे थे, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई।

वकील टीआई जितेन्द्र यादव को घेरकर उनसे भिड़ गए, और किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से बाहर निकालने में कामयाब हुए। इसके बाद, वकील टीआई और उनके साथ मौजूद चार पुलिसकर्मियों को खदेड़ते हुए स्थिति को और बढ़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles