बिहार एसटीएफ की बड़ी करवाई, दो फ़र्ज़ी जवान को किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की बड़ी करवाई, दो फ़र्ज़ी जवान को किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने आरा रेलवे स्टेशन से हथियार तस्कर करने वाले को गिरफ्तार किया है। वह तस्कर पंजाब और हरियाणा से फर्जी लाइसेंस के जरिए गोली की बड़ी खेप खरीदते और बिहार के अलग अलग जगहों में बेचा करते थे। पुलिस ने इनके पास से बीएफ जवान का फर्जी आई कार्ड और भारी मात्रा में गोली बरामद की है।

बिहार के भोजपुर में फर्जी बीएसएफ जवान बनकर हथियार तस्करी करने वाले दो युवकों को एसटीएफ ने अपनी हिरासत में लिया है।
यह तस्करी करने वाले सीमा सुरक्षा बल के फर्जी आईकार्ड और फर्जी लाइसेंस के सहारे हथियार और गोली तस्करी के धंधे को अंजाम देते थे।
आरा रेलवे स्टेशन से बिहार एसटीएफ की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वह बीएसएफ के जाली आई कार्ड की सहायता से ट्रेन से अवैध हथियारों की खेप ले जाते थे गिरफ्तार तस्कर की पहचान विक्की तिवारी और बीरमन तिवारी के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने उनके पास है एक रेगुलर डीबीबीएल गन एक पिस्टल , 554 जिंदा कारतूस मैगजीन बीएसएफ का जाली कार्ड और जाली लाइसेंस ₹700 कैश और दो मुबाईल बरामद किए हैं ।

गिरफ्तार किए गए विक्की तिवारी भोजपुर से लेकर शाहपुर थाना के वार्ड नंबर 7 के बड़ी सामान का रहने वाला है जबकि दूसरा निर्मल तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया मैं वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है।

एसडीएम के अधिकारी के अनुसार यह दोनों का ही लंबे अरसे से हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहे थे इनके पास से बरामद फर्जी लाइसेंस जम्मू कश्मीर और नागालैंड का है इस फर्जी लाइसेंस के जरिए ही दोनों हरियाणा और पंजाब से गोलियों की बड़ी तादाद खरीदते थे और फिर बिहार के अलग-अलग जगह पर इसकी सप्लाई करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles