उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने की वजह से 50 से मजदूर दबे

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने की वजह से 50 से मजदूर दबे

उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र माना गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 57 मजदूर दब गए हैं।

यह मजदूर सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे थे। इनमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि बाकी 47 मजदूरों की तलाश जारी है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि इनमें से 16 को बाहर निकाल लिया गया है जबकि 41 अन्य फंसे मजूदरों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, सेना, सीमा सड़क संगठन और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बचाव और राहत कार्य शुरू किया। मौसम खराब होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं। पिछले दो दिनों से उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार बर्फबारी भी जारी है।

आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकालने और रास्ता खोलने की लगातार जारी हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत तमाम बचाव दल रवाना हो चुके हैं। लगातार राहत और बचाव कार्य भी जारी है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश के असर को लेकर चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने पहले आगाह किया था कि शहरी इलाकों में सड़कों पर जलभराव ,निचले इलाकों में पानी भरने और अंडरपास के बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles