पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल खड़े किए

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल खड़े किए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। इस हत्याकांड को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जगह जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दोनों दूसरे पर हमलावर है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनके शव को एक सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “विधानसभा में यह मामला उठाया गया था कि एक पुल का बिना टेंडर और बिना स्वीकृति के निर्माण कर दिया गया। इसके बाद ईडी ने नोटिस दिया। वह लोग शुक्रवार को ईडी कार्यालय गए थे। पांच दिन पहले मुकेश चंद्राकर ने इस विषय पर खबर छापी थी। इसके बाद इसके तीसरे या चौथे दिन उनकी हत्या हो गई। उनकी हत्‍या कर शव को टंकी में डाल दिया गया। विजय चंद्राकर को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, ” मैं जब भी विजयपुर गया, उनसे बहुत बार मुलाकात की। वह साहसी पत्रकार था। वह अंदरूनी हिस्से में जाकर खबर ले आते थे। याद कीजिए जब हमारे कोबरा बटालियन के कमांडो का अपहरण हुआ था, तो उस मामले में मध्यस्थता कराने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। वह कमांडो को छुड़वाकर लाए थे। वह बहुत बड़े देशभक्त थे। वह समाज की सेवा कर रहे थे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। मैं इतना कहना चाहूंगा कि जो भी व्यक्ति यहां भ्रष्टाचार को उजागर करेगा, वह सुरक्षित नहीं है।”

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने हाल ही में उसे पार्टी में प्रवेश कराया है। वो हाल ही में सीएम दफ्तर भी पहुंचा था। बीजेपी एक हफ्ते का सीएम हाउस के आगंतुकों की लिस्ट जारी करें।

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका गांधी ने इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *