पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल खड़े किए
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। इस हत्याकांड को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जगह जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दोनों दूसरे पर हमलावर है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनके शव को एक सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “विधानसभा में यह मामला उठाया गया था कि एक पुल का बिना टेंडर और बिना स्वीकृति के निर्माण कर दिया गया। इसके बाद ईडी ने नोटिस दिया। वह लोग शुक्रवार को ईडी कार्यालय गए थे। पांच दिन पहले मुकेश चंद्राकर ने इस विषय पर खबर छापी थी। इसके बाद इसके तीसरे या चौथे दिन उनकी हत्या हो गई। उनकी हत्या कर शव को टंकी में डाल दिया गया। विजय चंद्राकर को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ” मैं जब भी विजयपुर गया, उनसे बहुत बार मुलाकात की। वह साहसी पत्रकार था। वह अंदरूनी हिस्से में जाकर खबर ले आते थे। याद कीजिए जब हमारे कोबरा बटालियन के कमांडो का अपहरण हुआ था, तो उस मामले में मध्यस्थता कराने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। वह कमांडो को छुड़वाकर लाए थे। वह बहुत बड़े देशभक्त थे। वह समाज की सेवा कर रहे थे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। मैं इतना कहना चाहूंगा कि जो भी व्यक्ति यहां भ्रष्टाचार को उजागर करेगा, वह सुरक्षित नहीं है।”
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने हाल ही में उसे पार्टी में प्रवेश कराया है। वो हाल ही में सीएम दफ्तर भी पहुंचा था। बीजेपी एक हफ्ते का सीएम हाउस के आगंतुकों की लिस्ट जारी करें।
दूसरी ओर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका गांधी ने इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए।