बंगाल चुनाव, ओवैसी 27 को करेंगे रैली, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव के बाद बंगाल में भी ताल ठोंकने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बंगाल के चौथे चरण के नामांकन के आखिरी दिन चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के आखिरी दिन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी ने फिलहाल इस बात का ऐलान नहीं किया है कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बंगाल की राजनीति में संशय बरकरार रखते हुए ओवैसी ने कहा है कि 27 मार्च की जनसभा में इसके बारे में बोलूंगा। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन सेक्युलर पार्टी के बंगाल चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी मैदान में नहीं उतरेगी। राजनीतिक गलियारों में अब ये शोर शुरू हो गए हैं कि आखिरी समय में ओवैसी का ये ऐलान से किसका खेला बिगाड़ेगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी बंगाल चुनाव लड़ेगी। पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके बारे में, मैं 27 मार्च को सागरदगी में एक सार्वजनिक बैठक में बोलूंगा। पश्चिम बंगाल में करीब 31 फीसदी मुस्लिम वोटर है। यदि ओवैसी राज्य चुनाव में उतरते हैं तो इससे सीधे तौर पर भाजपा को फायदा पहुंचेगा। ममता सरीखे अन्य दलों का ओवैसी वोट काटेंगे।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ओवैसी अब्बास सिद्दीकी के साथ चुनाव में उतर ममता के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में हैं। लेकिन, अब्बास सिद्दीकी कांग्रेस के साथ चले गए। वहीं, कुछ दिन पहले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जमीरुल हसन ने चुनाव से पहले ही पार्टी छोड़ दी। इससे पहले एसके अब्दुल कलाम भी अलग होकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे। अब ओवैसी के ऐलान ने एक बार फिर उत्सुकता बढ़ा दी है अब सबकी नजर 27 को होने वाली ओवैसी की रैली पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles