धूलिया में विशालगढ़ हिंसा के खिलाफ बंद सफल, धरने में जनता का हुजूम

धूलिया में विशालगढ़ हिंसा के खिलाफ बंद सफल, धरने में जनता का हुजूम

धूलिया: कोल्हापुर के विशालगढ़, गजापुर मुस्लिम विरोधी दंगे की निंदा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के हक में रविवार को शहर में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। इस सिलसिले में विधायक फारूक शाह ने एक दिन का बंद रखने और विरोध प्रदर्शन की अपील की थी, जिसे शहर की सभी धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि शख्सियतों का सहयोग मिला। रविवार को जनता की बड़ी संख्या ने अपने कारोबार और दुकानों को बंद रखकर हजारों की संख्या में एकता चौक में आयोजित धरने में हिस्सा लिया।

धरने से विधायक फारूक शाह ने संबोधित किया और कहा कि विशालगढ़ हिंसा को रोकने में कोल्हापुर जिले के कलेक्टर और एसपी नाकाम रहे। शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शरारती तत्व रोज़ाना राज्य के किसी न किसी इलाके में कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। मुसलमानों को तरह-तरह से निशाना बना रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है। शरारती तत्वों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं और यही वजह है कि शरारती तत्व अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस विरोधी धरना आंदोलन से हाजी शुवाल अमीन, फिरोज लाला और अमीन पटेल ने भी संबोधित किया और कोल्हापुर हिंसा की कड़ी निंदा की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

मालूम हो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र के 80 फुट रोड एकता सर्कल के पास इस धरना, आंदोलन में शामिल नौजवानों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं, जिन पर कोल्हापुर हिंसा की निंदा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, इस तरह के नारे लिखे थे। प्रदर्शनकारियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टियां बांध रखी थीं और हाथों में काला झंडा लेकर कोल्हापुर में मस्जिद और कुरान की बेअदबी की निंदा और हिंसा से प्रभावित मुसलमानों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे थे।

धरना, आंदोलन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और एक बड़ा जनसमूह इकट्ठा हुआ था, जिसे संभालने के लिए पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया था। धरने के समापन पर विधायक फारूक शाह के हाथों डिप्टी पुलिस कमिश्नर रशिकेश रेड्डी को मेमोरेंडम दिया गया। इस मेमोरेंडम में कोल्हापुर हिंसा की न्यायिक जांच के साथ ही दोषियों को सख्त सजा और पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। ध्यान रहे कि इस बंद को छोटे-बड़े व्यापारियों, दुकानदारों ने पूरा समर्थन दिया। देवपुर, 100 फुट रोड, 80 फुट रोड, तिरंगा चौक के अलावा अन्य क्षेत्र नों को पूरी तरह से बंद रखकर धूलिया बंद को 100 प्रतिशत सफल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles