महात्मा गाँधी से बड़े नेता थे बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर हैदराबाद से सांसद एवं Aimim पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी ने कहा के
महात्मा गांधी बहुत बड़े नेता थे लेकिन भीमराव अंबेडकर उनसे भी उनसे भी बड़े नेता थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने कभी भी कट्टरवाद की बात नहीं की है हां भाजपा ने कब्रिस्तान और श्मशान की बात की है देश के हालात सही नहीं है। कानून को सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों पर लागू किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में जिसने किसानों को कार से रौंद दिया उसे कुछ नहीं कहा जाएगा। उस पर कोई कार्यवाही नहीं होगी।
ओवैसी ने कहा कि सरकार की नजर में आजम खान इतना गरीब है कि उस पर बकरी चोरी का इल्जाम लगाया जाता है। यह कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। कल को उन पर पॉकेट मारी का इल्जाम भी लगाया जा सकता है।
यूपी चुनाव में पार्टी के क्या मुद्दे होंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो योगी से पूछिए जिन की नीति ही यही है कि ठोक दो। हम कहते हैं कि यूपी में जिस तरह का विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ। कट्टरवाद बढ़ावा देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि क्या मेरे कपड़ों से आपको ऐसा लगता है ?
तालिबान का मैंने कब समर्थन किया ? भारत सरकार ने दूतावास में कबाब खिलाने का काम किया है। सरकार बताए कि तालिबान पर उसका क्या रुख है।
ओवैसी ने कहा कि इस देश का कोई अधिकारिक धर्म नहीं है यह सभी धर्मों का देश है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महात्मा गांधी बड़े नेता थे लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर उनसे भी बड़े नेता थे। उन्होंने कहा कि वे गांधीजी के सभी बातों से सहमत हो लिए जरूरी नहीं है।
भाजपा को हराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी साथ आ जाएं तो बीजेपी को हरा सकते हैं। हराना चाहते हैं तो साथ आ जाइए। अतीक अहमद के साथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर भी और सरकारी दल के नेताओं पर भी बहुत से केस दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी हिंदुओं के खिलाफ नहीं बोला है । गर आप सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 मुसलमानों के घर दिखा दीजिए। क्या मुसलमानों को हिस्सा नहीं मिलना चाहिए था ? मुसलमानों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। अगर भारत में 17 करोड मुसलमान है तो क्यों हैं ? हमने जिन्ना का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नाम बदलने से रोजगार मिल गया ? गंगा साफ हो गई है ? विकास हो गया ? योगी आदित्यनाथ सिर्फ नाम बदल रहे हैं। बीजेपी को मदद पहुंचाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी हमारी वजह से हारे थे ?