बाबा रामदेव ने ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित लोगों का उड़ाया मजाक, COVID-19 रोगियों की ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत के बारे में पतंजलि के योग गुरु और सीईओ, बाबा रामदेव ने कहा है कि जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर गिर रहा है, वे योग के माध्यम से अपने फेफड़ों में बहाल कर सकते हैं! बता दें कि रामदेव जो अवैज्ञानिक दावों और विचारों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं
बता दें कि बाबा रामदेव की इस बात से लोगों में गुस्सा है जिस पर कुछ सोशल एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर उनकी जमकर लताड़ लगाई है। ऐसे समय में जब सैकड़ों लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण मर नहीं रहे हैं,
सियासत डॉट कॉम के अनुसार बाबा रामदेव ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रो रहे लोगों का मजाक उड़ाते हुए उनकी नाक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये नाक “दो ऑक्सीजन सिलेंडर” की तरह है और पैर ” डॉक्टर” की तरह हैं। इसी तरह बाहों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये हमारे शरीर में “दो नर्सों” की तरह हैं, उन्होंने ने कहा कि अनिवार्य रूप से लोगों को ऑक्सीजन उत्पन्न करने के लिए अपने शरीर का उपयोग करना चाहिए।
वीडियो में, बाबा रामदेव ने दावा किया है कि जिन लोगों का ऑक्सीजन का स्तर 70-80% तक गिर गया है, वह एक घंटे के योग के माध्यम से इसे 98% और 100% तक वापस लाने में सक्षम हैं।
बता दें कि पिछले साल रामदेव की पतंजलि ने COVID-19 के उपचार के रूप में एक दवा (टैबलेट) – कोरोनिल – का झूठा प्रचार भी किया था।