आज़म खान की तबियत फिर बिगड़ी , फिर भेजे गए मेदांता

आज़म खान की तबियत फिर बिगड़ी, फिर भेजे गए मेदांता
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान की तबियत फर बिगड़ गयी है उन्हें इलाज के लिए फिर मेदांता भेजा जाएगा।

आजम खान सीतापुर जेल में काफी समय से बंद हैं वहां उनकी तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद को जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए लाया जा रहा है। याद रहे कि उन्हें सप्ताह भर पहले ही उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था।

जेल में बंद आजम खान का सोमवार को ऑक्सीजन लेवल 90 पर पहुंचने से हड़कंप मच गया। डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद हालत नाजुक देखते हुए एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए भेजा जा रहा है।

सपा नेता और रामपुर से संसद सदस्य आजम खां 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में कई मामलों में निरुद्ध हैं। 30 अप्रैल 2021 को कोरोना की दूसरी लहर में जेल प्रशासन ने सैंपल लेकर कई बंदियों की जांच कराई थी। एक मई को आई रिपोर्ट में आजम समेत 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

आजम खां को शुरू में जेल में ही डॉक्टरों की निगरानी में इलाज दिया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर 9 मई को लखनऊ भेजा गया था, जहां पर उनका इलाज मेदांता में चल रहा था।

64 दिन तक चले इलाज के बाद 13 जुलाई को ही मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत में सुधार होने और स्वास्थ्य बेहतर होने की बात कहते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। 13 जुलाई को लखनऊ से लाकर उन्हें सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles