बिहार में UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंची CBI की टीम पर हमला

बिहार में UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंची CBI की टीम पर हमला

नवादा: बिहार के नवादा जिले में यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दिल्ली से आई सीबीआई टीम एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने के लिए कसियाडीह गांव पहुंची थी। तभी ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली समझकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना बीते शनिवार (22 जून) की है। सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है। इस हमले को लेकर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बताया जाता है कि शनिवार को शाम के करीब चार बजे सीबीआई की टीम नवादा की पुलिस के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबीता कुमारी के घर से वापस लौट रही थी। इसी बीच घर वालों एवं लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सिविल ड्रेस में रही सीबीआई की टीम और साथ में मौजूद पुलिस को नकली बताकर घेर लिया। लोग सवाल करने लगे। हालांकि टीम ने पहचान पत्र दिखाया लेकिन लोग नहीं माने।

दिल्ली से आई सीबीआई की टीम 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में मिली। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची। टीम में चार अधिकारी और एक महिला सिपाही शामिल थी।

इस दौरान नवादा नगर थाना की महिला कॉन्स्टेबल काजल कुमारी ने भी लोगों को समझाया लेकिन उनसे भी लोगों ने बदतमीजी की। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। रजौली से पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गए। सीबीआई के एक अधिकारी का शर्ट फट गया।

दिल्ली से आई सीबीआई की टीम 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में मिली। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची। टीम में चार अधिकारी और एक महिला सिपाही शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles