एटीएस ने की मुर्तज़ा कॉल डिटेल की जाँच हुआ सनसनी खेज खुलासा

एटीएस ने की मुर्तज़ा कॉल डिटेल की जाँच हुआ सनसनी खेज खुलासा

एटीएस की पूंछगाछ में उसमें जवाब में कहा कि गोरखपुर देश की भूमि बनी हुई है गोरखपुर में हमला करने से पूरे देश में मैसेज जाएगा।

गोरखपुर मंदिर हमले की घटना में बड़ा मोड़ सामने आया है। मोबाइल की कॉल डिटेल से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना मे और लोग भी शामिल है। घटना से कुछ देर पहले मुर्तज़ा की अब्दुल रहमान से बात हुई थी। कॉल डिटेल से पता चलता है कि अब्दुल रहमान और मुर्तुजा के बीच रोजाना दिन में कई बार बात होती थी ।

उन्होंने नेपाल की यात्रा भी साथी में की थी अबुलन रहमान को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया है। यूपी एटीएस की टीम अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मुर्तुजा सेवामृत इत्तेफाक उद्दीन से भी मिला हुआ था। एटीएस की जांच पड़ताल में आरोपी ने बताया कि पूरे देश को वह इस्लामिक कंट्री बनाना चाहता है। मुर्तजा का देश में सिरियल ब्लास्ट करने के भी बनसुबा था ।

जब एटीएस ने सवाल जवाब किए और कहां देश में अब्दुल कलाम जैसे मुस्लिम भी रह्ते हैं । उस पर मुर्तजा ने जवाब दिया कि सब काफिर हैं वह भी काफिर था । एटीएस की टीम टीम ने आरोपी से और दूसरे सवाल किए वही एक सवाल पूछा गया कि आखिर तुमने गोरखपुर ही को क्यों चुना उसके जवाब में मुर्तजा ने कहा गोरखपुर देश की पृष्ठभूमि बनी हुई है गोरखपुर में हमला करने के पूरे देश को मैसेज मिलेगा। आरोपी ने कहा कि इस्लाम एक पवित्र धर्म है इस देश में उसका एक क्राइटेरिया होना चाहिए।

बता दें गोरखपुर मंदिर पर हमला होने के बाद मुख्यमंत्री आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है  मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीआरपीएफ के दो टुकड़े तैनात की गई हैं इसमें सीआरपीएफ की 235 बटालियन की रेट पायलट भी शामिल है इससे पहले पीएससी और जिला पुलिस के हाथ में सीएम आवास सुरक्षा की कमान रहती थी।

उल्लेखीनय है कि गोरखपुर मंदिर में वारदात देर रात रविवार को हुई थी। 30 वर्षीय आईआईटी स्टूडेंट अहमद मुर्तज़ा अब्बसी ने मंदिर के परिसर में घुसने की कोशिश की जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था इस कारण पीएससी के तो कांस्टेबल घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles