असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने पार्टी का नाम बदलकर एलन मास्क कर दिया है साथ ही डीपी पर एलन मास्क की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि एलन मास्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और वो स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक हैं।

इस बीच, ट्विटर ने रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के यूपी प्रमुख के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। इसे अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था, बाद में इसे फिर से खोल दिया गया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. इसमें और भी छोटी पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, ओवैसी के इस ऐलान के बाद वे विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles