सेना ने एलओसी की निगरानी बढ़ाई, सीमा पर आतंकियों का जमावड़ा

सेना ने एलओसी की निगरानी बढ़ाई, सीमा पर आतंकियों का जमावड़ा

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में बर्फ गलने के साथ ही अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

एलओसी पार आतंकियों की मौजूदगी और घुसपैठ की योजना का इनपुट मिलने के बाद सेना सतर्क हो गयी है। उत्तरी कश्मीर में पहाड़ों पर जमी बर्फ पिघलने के साथ ही घुसपैठ करने की फ़िराक़ में लगे आतंकियों को नाकाम करने के लिए सेना ने एलओसी पर निगरानी बढ़ा दी है।

रिपोर्ट्स की माने तो सीमा पार लॉन्चिंग पैड्स बने हुए हैं और मौके पर 300 आतंकी मौजूद हाँ जो घाटी में घुसपैठ करने के लिए किसी अवसर की तलाश में हैं। उत्तरी कश्मीर में पहाड़ों पर जमी बर्फ पिघलने के साथ ही यहां तैनात भारतीय जवानों की चुनौतियां थी बढ़ गई हैं। भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और सीमाक्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।

सुरक्षा बलों को ख़ुफ़िया एजेंसी से मिले इनपुट के अनुसार सीमा पार कम से कम 300 आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं। सीमा पार घुसपैठ की फ़िराक़ में लांचिंग पैड्स के पास मौजूद आतंकी घाटी में घुसपैठ करने का अवसर तलाश रहे हैं। ऐसी भी खबर मिल रही है कि अफगानिस्तान से बहुत सारे आतंकियों को कश्मीर भेजा जा सकता है। जिस से निपटने के लिए सुरक्षा बल कमर कस चुके हैं।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में एलओसी का दौरा किया था। कश्मीर फ्रंटियर के आईजी बीएसएफ राजा बाबू सिंह ने कहा, इन ऊंचे इलाकों पर बर्फ पिघलने के बाद हम उन इलाकों पर निगरानी बढ़ा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 125-150 आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं। सेना और बीएसएफ ने सुनिश्चित किया है कि आतंकवादियों का सफाया हो और घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण हो। सीमा की रखवाली करने वाले जवानों को सभी नई तकनीक के उपकरण दिए गए हैं। एलओसी पर गश्त भी बढ़ा दी गई है। रात दिन पहाड़ियों की पेट्रोलिंग की जा रही हैं। हर चौबीस घंटे में अलग अलग पेट्रोल दल गश्त करते रहते हैं।

बीएसएफ के जवानों का कहना है कि वह यहां पूरे साल 24 घंटे एलओसी पर पहरा दे रहे हैं और इस क्षेत्र में घुसपैठ की कोई संभावना की गुंजाइश नहीं है। जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर दिया है। 2022 में विभिन्न मुठभेड़ों में लगभग 47 आतंकवादी मार गिराए हैं। कुछ दिनों पहले जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में मारे गए एक घुसपैठिये के बाद अब यह संभावना जताई जा रही है कि आतंकी घुसपैठ को लेकर हताश हैं।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *