कारगिल विजय दिवस पर आर्मी चीफ़ का बयान, ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प है
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति भारतीय सेना का पक्का संकल्प बताया। उन्होंने कहा कि, भारत ने कायरता का जवाब साहस और पराक्रम से दिया है। जनरल द्विवेदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारा न केवल एक संकल्प है, बल्कि यह देशवासियों को एक सशक्त संदेश भी है और उसका सटीक जवाब भी। उन्होंने देश के पूर्वी हिस्से में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला पूरे भारत के लिए एक गहरी चोट थी। लेकिन इस बार भारत ने केवल शोक नहीं मनाया, बल्कि ठान लिया कि, आतंकवाद
ऑपरेशन सिंदूर: निर्णायक और सटीक जवाब
जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ हाई-वैल्यू आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में खास बात यह थी कि किसी भी मासूम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह ऑपरेशन सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद को सहारा देने वालों को चेतावनी देने वाला एक स्पष्ट संदेश था कि अब आतंकवादियों को कोई राहत नहीं मिलेगी। पाकिस्तान की ओर से 7 से 9 मई के बीच की गई सैन्य कार्रवाइयों के जवाब में भारतीय सेना ने सटीक और संतुलित जवाब दिया, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।
एयर डिफेंस: अजेय सुरक्षा कवच
जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना की एयर डिफेंस प्रणाली एक अजेय दीवार की तरह खड़ी रही, जिसे न तो किसी ड्रोन ने और न ही मिसाइल ने भेद पाने की हिम्मत की। यह उपलब्धि ‘Whole-of-Nation Approach’ के तहत संभव हो सकी, जहां सेना, वायुसेना, नौसेना और अन्य सरकारी विभागों ने मिलकर भारत की सुरक्षा में एकजुटता का परिचय दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी देश या ताकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगी, उन्हें सख्त और करारा जवाब मिलेगा।
विशेष फोर्स यूनिट का गठन: ‘भैरव’ लाइट कमांडो बटालियन
आर्मी चीफ ने बताया कि देश की सीमाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए ‘भैरव’ नाम से नई लाइट कमांडो बटालियनों का गठन किया गया है। ये विशेष फोर्स अत्यंत चुस्त, तेज और घातक हैं और वे सीमा पर दुश्मन को हर तरह से आश्चर्यचकित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसके अलावा, हर इन्फैंट्री बटालियन में ड्रोन प्लाटून तैनात किए गए हैं, और आर्टिलरी में ‘दिव्यास्त्र’ बैटरियों तथा लुइटर म्यूनिशन बैटरियों के माध्यम से मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया गया है। भारतीय आर्मी एयर डिफेंस को स्वदेशी मिसाइल सिस्टम्स से लैस किया जा रहा है, जिससे उसकी ताकत और दक्षता बढ़ेगी।
100वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ तक विकसित भारत का सपना
जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है कि वह देश की 100वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने भारतीय सेना परिवार की विशालता पर गर्व व्यक्त किया, जो लगभग 1.3 करोड़ लोगों का समुदाय है। इसमें सेवारत सैनिक, उनके परिवार, सेवानिवृत्त सैनिक (वेटरन्स) और वीरगति को प्राप्त जवानों के परिवार शामिल हैं।
उन्होंने लद्दाख क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हजारों सैनिक तैनात हैं, और कई वेटरन्स भी वहीं रहते हैं। भारतीय सेना न केवल देश की रक्षा कर रही है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा