मुख्यमंत्री बनने की चाहत कोई भी रख सकता है, लेकिन सीएम सैनी ही होंगे: खट्टर
हरियाणा: आगामी विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों का मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार (16 सितंबर) को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नामांकन के आखिरी दिन बागी नेताओं को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सीएम सोनीपत में राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन से मुलाकात की। रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम विलास शर्मा से भी महेंद्रगढ़ में मुलाकात की थी।
वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि अगर बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकेंगे। इसको लेकर पार्टी में हलचल पैदा हो गई थी। अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे।
गौरतलब है कि साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अनिल विज को मुख्यमंत्री चेहरा माना जा रहा था। हालांकि, बीजेपी की जीत के बाद सीएम की कुर्सी मनोहर लाल खट्टर को दी गई। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में जब मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट हटी, तो भी अनिल विज को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
अब एक बार फिर पूर्व गृहमंत्री और हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अनिल बिज ने कहा कि मैं जहां-जहां गया हूं, सब मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, ऐसे में आप CM क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।
हालांकि कल भाजपा के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अनिल विज के सीएम पद के दावे को ख़ारिज कर दिया था। उन्होंने अनिल विज के CM बनने का दावा करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कार्यकर्ता के नाते उन्होंने कहा होगा, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नायब सैनी ही होंगे। सीएम पद की दावेदारी पेश पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता यह कह सकता है।
अनिल विज के दावे को लेकर धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया के बाद इतना तो तय है कि, हरियाणा बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। यदि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत गई तब भी सीएम पद पर तकरार देखने को मिल सकती है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा