अनुपम खेर ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार की आलोचना

अनुपम खेर ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार की आलोचना, भारत में कोरोना की दूसरी भयावह लहर के चलते कोहराम मचा है, ऑक्सीजन की कमी हो या बेड का न मिलना, हर मामले में सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है, दवाओं की काला बाज़ारी हो या अस्पतालों का मनमानी फ़ीस चार्ज करना, सभी मामलों में सुधार लाने में मोदी सरकार बैकफ़ुट पर खड़ी दिख रही है।

वहीं कोरोना के बीच मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं की तारीफ़ के पुल बांधने वाले ऐक्टर अनुपम खेर ने सुर बदलते हुए बुधवार को NDTV पर एक बातचीत में कहा कि इमेज बनाने के अलावा भी ज़िंदगी में और भी बहुत कुछ है, साथ ही उन्होंने गंगा नदी में बहने वाली लाशों के मंज़र के बारे में भी बात की और कहा कि सरकार की इस सिलसिले में जवाबदेही बनती है।

साथ ही उन्होंने इस महामारी के बीच राजनीति करने वाले दूसरे दलों के लिए भी कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है ऐसी परिस्थिति में सभी को साथ काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles