RSS प्रमुख के बयान लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी पर भड़के ओवैसी, कहा हत्यारों को गुलदस्ता देते हैं केंद्रीय मंत्री
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद ओवैसी RSS प्रमुख पर जम कर बरसे, ओवैसी ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट कर के RSS प्रमुख के बयान पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में संबोधित करने पहुंचे मोहन भागवत ने कहा कि सारे देशवासियों का DNA एक ही है, और उसी बयान में RSS प्रमुख ने लिंचिंग करने वालों को हिंदुत्व विरोधी बताया था।
इसी बयान के बाद ओवैसी ने ट्विटर पर कहा कि RSS प्रमुख कहते हैं कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं, लेकिन इन अपराधियों को गाय और भैंस के बीच का अंतर नहीं पता होगा लेकिन पहलू, अख़लाक़, जुनैद, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफ़ी थे, यह नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन अपराधियों को हिंदुत्ववादी सरकार का सपोर्ट है, ओवैसी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि हत्यारों को केंद्रीय मंत्री गुलदस्ता भेंट करते हैं।
RSS के भागवत ने कहा "लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी"।इन अपराधियों को गाय और भैंस में फ़र्क़ नहीं पता होगा लेकिन क़त्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है। 1/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 5, 2021
ओवैसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा अलीमुद्दीन के हत्यारों को फ़ूलों का हार पहनाया जाता है, अख़लाक़ के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लहराया जाता है, आसिफ़ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है, जिसमें BJP का प्रवक्ता पूछता है क्या हम हत्या भी नहीं कर सकते।
एक दूसरे ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि कायरता, हिंसा, हत्या करना गोडसे की हिंदुत्व वाली विचारधारा का अटूट हिस्सा है, मुसलमानों की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है।
कायरता, हिंसा और क़त्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोंच का अटूट हिस्सा है।मुसलमानो की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है। 3/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 5, 2021
ओवैसी ने यह ट्वीट उस समय किया जब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने यह कहा था कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं और भारत में सभी हिंदुस्तानियों का DNA एक ही है, और भारत के मुसलमानों को इस्लाम ख़तरे में है इस चक्रव्यूह में नहीं फंसना चाहिए।
मोहन भागवत ने यह भी कहा कि जो मुसलमानों के देश छोड़ने की बात करते हैं वह ख़ुद को हिंदू नहीं कह सकते, RSS प्रमुख ने कहा कि अगर कोई कहता है कि मुसलमानों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है तो वह हिंदू नहीं है, मोहन भागवत ने कहा हम सभी एक लोकतंत्र में रहते हैं यहां हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता यहां केवल हिंदुस्तानी का वर्चस्व हो सकता है।