नीतीश की सुरक्षा में फिर भारी चूक, कार्यक्रम में बम विस्फोट

नीतीश की सुरक्षा में फिर भारी चूक, कार्यक्रम में बम विस्फोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर भारी चूक सामने आई है। कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक युवक ने थप्पड़ मारने की कोशिश की थी।

नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक की ताज़ा घटना नालंदा की है। नालंदा में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम विस्फोट हुआ है। कहा जा रहा है कि यह हल्का बम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठने की जगह से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर फूटा, हालांकि नीतीश कुमार को इस धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनकी सुरक्षा में हुई भारी चूक एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।

पिछले कुछ समय से लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे नीतीश कुमार की सुरक्षा में 27 मार्च को भी भारी चूक हुई थी। उस समय बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को एक युवक ने थप्पड़ मारने का प्रयास किया था। बख्तियारपुर में एक हॉस्पिटल में लगी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे नीतीश कुमार पर एक लड़के ने तेजी से ऊपर आकर हमला किया और उन्हें थप्पड़ मारने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते ही पुलिस ने आरोपी युवक को बंदी बना लिया था।

मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के दौरान नालंदा में हुई इस घटना के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शुभम है। नीतीश कुमार के मंच के ठीक पीछे हल्का बम धमाका करने वाले इस युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह राष्ट्रीयता कार्यक्रम चलाता है लेकिन मुख्यमंत्री उसकी बात को नहीं सुन रहे हैं और उसने सिर्फ मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही यह धमाका किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक बीएससी का छात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles