आंध्र सरकार का फैसला रोजा रखने वालो को मिलेगी एक घंटा पहले छुट्टी

आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला रोजा रखने वालो को मिलेगी एक घंटा पहले छुट्टी

आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी शिक्षक और ठेकला कर्मचारी जो मुसलमान हैं उन्हें 3 अप्रैल से 2 मई तक रमजान के महीने में ऑफिस के काम से एक घंटा पहले छुट्टी दे दी जाएगी उन्हें कार्यालय या स्कूल छोड़ने की इजाजत होगी।

दुनिया भर में लोगों के बीच रमजान को लेकर उत्साह बना रहता ह। इसी बीच भारत में भी रमजान क पवित्र महीने को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एक निर्णय लिया है। सरकार ने कहा है कि सरकारी कर्मचारी शिक्षक ठेका कर्मचारी जो इस्लाम को मानते हैं उन्हें 3 अप्रैल से 2 मई तक रमजान के पवित्र महीने के दौरान सभी कार्य दिवसों में शाम को एक घंटा पहले छुट्टी दे दी जाएगी।

दूसरी तरफ नई दिल्ली जल बोर्ड ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों को प्रतिदिन करीब 2 घंटे का अल्प अवकाश देने की अनुमति दी थी लेकिन इसका विरोध किया गया जिस के चलते ये अनिम्ति वापस लिली गई। इसके पहले डीजेबी की ओर से सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें सोमवार को यह अनुमति प्रदान की गई थी कि 3 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को 2 घंटे की छुट्टी देने की बात कही गई थी।

एनडीएमसी ने इस संबंध में जारी अपने सर्कुलर तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के विरोध के बाद जी छुट्टी वापस ली गई है ।

जिसको देखते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार रात को इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि जय श्री राम केजरीवाल को रमजान के दौरान हर दिन मुसलमानों को अलग से छुट्टी देने का अवधेश वापस लेना पड़ा । मुस्लिम तुष्टिकरण का विरोध करना जरूरी है

याद रहे रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। भारत में बीते 2 अप्रैल को चांद देखने के बाद 3 अप्रैल की सुबह से रोजा रखना शुरू किया गया दुनियाभर के मुसलमान अब 2 मई तक रोजा रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles