मुख़्तार अंसारी को ज़हर देने के आरोप बेबुनियाद: राजनाथ सिंह

मुख़्तार अंसारी को ज़हर देने के आरोप बेबुनियाद: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (29 मार्च) को कहा कि मुख्तार अंसारी को जहर दिए जाने के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। अगर कोई इसकी जांच कराना चाहता है, तो वो करवा सकता है।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कॉन्सपिरेसी थ्योरी उठ रही है कि पूर्वांचल के माफिया को जहर दिया गया है। उनके परिवार की तरफ से इस तरह की बातें कही जा रही हैं। बेटे उमर ने भी पिता को जहर दिए जाने का दावा किया है। दरअसल, मुख्तार के बेटे उमर ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए पिता के मौत की खबर मिली।

उन्होंने बताया, “पूरा देश सच्चाई जानता है। दो दिन पहले मैं मिलने आया था, मगर मुझे मिलने नहीं दिया गया। हमने पहले भी कहा है और फिर कह रहे हैं कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा था। 19 मार्च को उन्हें खाने में जहर दिया गया। हम लोग अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। डॉक्टर्स का कहना है कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

सपा नेता आदित्य यादव ने जांच की मांग की
उधर, सपा नेता आदित्य यादव ने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी मामले की जांच होनी चाहिये। जांच होगा तो सारे बातें सामने आयेगी। प्रशासन पर कुछ प्रेशर भी रहा है। न्यायपालिका को चीजें तय करनी चाहिये। मौजूद सरकार ने अनदेखी की है।

इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्तार के परिवार से हमारे पुराने रिश्ते रहे हैं। आजादी की लड़ाई में परिवार का योगदान रहा है। मुख्तार अंसारी की मौत संदेह के घेरे में है। कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. जेल में मौत होती है तो सरकार की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles