आलिया, प्रियंका, करीना सहित, फिलिस्तीन के समर्थन में आया बॉलीवुड

आलिया, प्रियंका, करीना सहित, फिलिस्तीन के समर्थन में आया बॉलीवुड

नई दिल्ली: जब दुनियाभर की नजर रफाह शहर पर इज़रायल के हमले पर टिकी है, तब बॉलीवुड सितारे भी दर्दनाक घटना पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन और करीना कपूर ने रफाह शहर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन प्रकट किया है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, ‘हर एक बच्चा प्यार पाने का हकदार है। हर एक बच्चे को सुरक्षा चाहिए। हर एक बच्चे को शांति पाने का हक है। दुनिया की हर एक मां को अपने बच्चों को सुविधाएं देने का हक है।

इज़रायल के ग़ाज़ा के रफाह शहर में शरणार्थी शिविर में किए हमले में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है। यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविर में आग भी लगाई गई थी। इज़रायल की इस हमले की लिए कड़ी निंदा की जा रही है हालांकि इज़रायली सेना का दावा है कि रविवार को विस्थापितों के शिविर में आग फिलिस्तीनी लड़ाकों के हथियारों से हुए विस्फोटों के कारण लगी होगी।

इज़रायल के इस झूठ और प्रोपेगंडा को कोई मानने के लिए कोई तैयार नहीं है। यह ऐसा झूठ है, जिस पर इज़रायल और यूरोपीय जनता भी यक़ीन करने को तैयार नहीं, क्योंकि इसी तरह का आरोप इज़रायल ने उस वक़्त भी लगाया था जब उसने अल-शिफा अस्पताल पर बमबारी की थी और अस्पताल को फिलिस्तीनियों के लिए शमशान बना दिया था जिसमे सैकड़ों बच्चे आईसीयू में मर गए थे।

करीना कपूर ने यूनिसेफ के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोबारा शेयर किया, जिसमें रफाह में बच्चों और उनके परिवार की हत्या की घोर निंदा की गई है। वरुण धवन ने भी पोस्ट के जरिये फिलिस्तीन का सपोर्ट किया और रफाह के हमले पर चिंता जताई। माधुरी दीक्षित, तृप्टि डिमरी, फातिमा सना शेख, समंथा रूथ प्रभु, दीया मिर्जा और स्वरा भास्कर ने भी रफाह में हुई दर्दनाक घटना पर दुख जताया और इज़रायल का विरोध किया।

सोशल मीडिया पर रफाह शहर पर इज़रायल के हमले का खूब विरोध हो रहा है। इज़रायल ने रफाह पर 6 मई को हमला करना शुरू किया था, जिसके बाद 10 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं। इज़रायल द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार पर अरब शासक, आँखें मूंदें चैन की नींद सो रहे हैं।

करीना को इस महीने की शुरुआत में ‘यूनिसेफ इंडिया’ का राष्ट्रीय राजदूत घोषित किया गया था। प्रियंका चोपड़ा जोनस, सोनम कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, कोंकणा सेन शर्मा, एटली, वीर दास, दीया मिर्जा, तृप्ती डिमरी, शिल्पा राव, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर वायरल हो रही रफह की वह तस्वीर साझा की जिस पर लिखा है ‘‘ सभी की निगाहें रफाह पर हैं। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles