भाजपा पर अखिलेश का कटाक्ष, ऐसा ही रहा तो ₹275 लीटर होगा पेट्रोल

भाजपा पर अखिलेश का कटाक्ष, ऐसा ही रहा तो ₹275 लीटर होगा पेट्रोल

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का क्रम जारी है।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि लोगों का कहना है कि 80 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर ऐसा ही जारी रहा तो साल के अंत तक पेट्रोल के दाम ₹275 प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रति दिन या लगभग ₹24 महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव, नवंबर दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में लगभग ₹175 बढ़ जाएंगे। मतलब आज के ₹100 लीटर से बढ़कर पेट्रोल ₹275 लीटर हो जाएगा। यह है भाजपाई महंगाई का गणित !

 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। देश के अधिकांश इलाकों में पेट्रोल की कीमतें सौ रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी हैं। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल एवं अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा समेत अन्य विपक्षी दल सरकार को लगातार निशाने पर लिए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles