अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव

अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। सपा प्रमुख ने लखनऊ में बुधवार को बैठक के बाद ये ऐलान किया। इससे पहले उनके कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। मेरठ, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच अखिलेश ने ये बड़ा फैसला लिया है।

पहले चरण के चुनाव के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन था। लेकिन पहले चरण में ही सपा में टिकट को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। लखनऊ में बुधवार को सपा की बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में सपा प्रमुख ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अखिलेश के चुनाव मैदान में न उतरने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि उनको यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रचार की कमान संभालनी पड़ेगी। इससे पहले रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश आजम खां ने उनसे की थी, लेकिन सपा प्रमुख ने इससे इनकार कर दिया। सपा खेमे से खबर है कि तेज प्रताप यादव कन्नौज से लड़ने की चर्चा चल रही है।

चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव और आजम खां के बीच भी ठनती नजर आ रही है। अखिलेश के इनकार के बाद रामपुर में आजम के करीबी आसिम रजा ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इसके बाद लखनऊ में बुधवार को अखिलेश ने मीटिंग की। उन्होंने रामपुर, मुरादाबाद और मेरठ के मुद्दे पर चर्चा की।

मेरठ से मना करने पर भी नामांकन कराने को लेकर रुचि वीरा पर कार्रवाई के संकेत दिए। वहीं अखिलेश ने आजम का नाम न लेते हुए यह भी कहा, किसी भी नेता के बहकावे में मत आना, मैं कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। वहीं मेरठ सीट पर सपा प्रत्याशी बदलने के मूड में दिख रही है। मेरठ से सपा प्रत्याशी को भी बदला जाएगा। मेरठ से सपा प्रत्याशी भानु प्रताप को बदला जाएगा।

अखिलेश, जो वर्तमान में करहल से एमएलए हैं, ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सीटों सहित 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles