अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील की

अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील की

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं अब तक पांच चरणों का चुनाव ख़त्म हो चुका है। इसी बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट करके ईवीएम की सुरक्षा को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील की है।

ग़ौर तलब है कि आज सुबह ही अखिलेश यादव ने ताले, हथौड़ी और छेनी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- “लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है।

साथ ही अखिलेश यादव ने सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं। “

बता दें कि रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने भी लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। मतदान के बाद से सपा कार्यकर्ता रमा बाई अम्बेडकर मैदान के बाहर बैठ कर ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे है।

समाजवादी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस जगह पर ईवीएम रखी गई हैं उस प्रतिबंधित क्षेत्र में से एसडीएम स्तर की एक गाडी से प्लास, हथौड़ा और लोहे की सील बरामद हुई है।
सम्बंधित अधिकारी ने सपा की तरफ से लगाए गए आरोपों को नकारते हुए सीसीटीवी फुटेज से जाँच करवाने को कहा है। बता दें कि सपा के साथ बसपा ने भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्तोओं से ईवीएम के स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की बात कहीं है। यूपी विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके है। दस मार्च को विधानसभा के नतीजे आएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles