अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा, सरकारी संपत्ति बेचने के पीछे खास वजह

अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा, सरकारी संपत्ति बेचने के पीछे खास वजह

उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। अब पांचवें चरण के लिए सभी राजनतीक दल प्रचार में जुट गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया।

अखिलेश यादव ने हंडिया में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के एक पुराने बयान को दोहराते कहा कि बीजेपी कहती थी कि वह हवाई चप्पल पहनने वाले आम लोगों को भी हवाईजहाज से यात्रा करने में सक्षम बनाएगी, लेकिन इन्होंने तो हवाई अड्डों और एयरलाइन्स को ही बेच दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सभी राष्ट्रीय संपत्ति बेच रही है, उसक कारण ये है ताकि उन्हें लोगो को आरक्षण या नौकरी देनी ना पड़े। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अडानी ग्रुप के छह हवाई अड्डों के लिए बोली जीतने और घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ग्रुप को बेचने का भी जिक्र किया।

इलाहाबाद के हंडिया में अखिलेश यादव ने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल से सेना में भी कोई भर्ती नहीं की है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के युवा पिछले पांच सालों से रोजगार मिलने का इंतजार कर रहे हैं,लेकिन अब वह और ज़्यादा इंतजार नहीं करना चाहते है।

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि शहर का नाम बदले जाने के बाद से इस शहर की लोकप्रियता में कमी आई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि कुंभ के मौके पर कोरोना टेस्ट में घोटाला हुआ , पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज की और कोरोना की दूसरी लहर मे गंगा नदी में शव तैरते हुए नज़र आए। इन सभी कामों से सरकार ने शहर को शर्मसार कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी ने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज ज़रूर कर दिया है, लेकिन सरकार ने इस पवित्र शहर को शर्मसार कर दिया है।

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उन्होंने आज हंडिया में सपा उम्मीदवार हकीम चंद्र बिंद के लिए चुनाव-प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि चौथे चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सन्नाटे में आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles