अखलेश का योगी पर वार, महिला आयोग से नोटिस पाने वालों में सबसे आगे है युपी
अखिलेश यादव ने दावा किया कि फर्जी मुठभेड़, हिरासत में मौत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग से नोटिस पाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने दावा किया कि फर्जी मुठभेड़, हिरासत में मौत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग से नोटिस पाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। ललितपुर बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने के एक दिन बाद झांसी में पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरे देश में सबसे खराब स्थिति में है। यहां तक कि महिला आयोग से सर्वाधिक नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को मिल रहा है।
झांसी से वापसी पर कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार खासतौर पर मुसलमानों को परेशान करने का काम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल है, पुलिस थाना अराजकता का केंद्र बन गया है और आए दिन पुलिसकर्मी अपराध में लिप्त मिलते हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि वह बुधवार को ललितपुर में पीड़ित किशोरी की मां से मिले और न्याय का भरोसा दिलाया। अखिलेश ने अफसोस जताते हुए करते हुए कहा कि ललितपुर की घटना शर्मिंदगी की विषय है जिस पुलिस को रक्षक होना चाहिए वही भक्षक बन गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी का श्रेय सपा और खुद को देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों के पहुंचने के कारण आरोपी पकड़े गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़िता के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की। ललितपुर जिले के पाली थाने में सामूहिक बलात्कार पीड़ित 13 साल की बच्ची के साथ थाना प्रभारी द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना पर फिर से सरकार को घेरते हुए यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस निरंकुश हो गई है। हो भी क्यों नहीं जब पुलिस का उपयोग अपने निजी स्वार्थों एवं चुनाव में जबरिया अपने पक्ष में विजय दिलाने के लिए करेंगे तो पुलिस को मनमानी करने से कैसे रोक पाएंगे। इसी का दुष्परिणाम है कि आज पुलिस निरंकुश हो गई है। ललितपुर में थाने के अंदर दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देने लगी है।
अखिलेश ने सवाल पूछा कि अब इस थाने पर बुलडोजर कब चलेगा । सपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट करने के बाद भाजपा वाले लाउडस्पीकर पर बोल रहे हैं, यह किस को धोखा दे रहे हैं जनता से मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने के नाम पर वोट मांगे थे अब मंदिरों के भी लाउडस्पीकर हटाकर वाहवाही लूट रहे हैं। अखिलेश ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा ने यह ‘सेकुलर फैब्रिक’ कब से पहन लिया है। साथ ही यादव ने जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ इसलिए कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर की बात न पूछे।