अजय मिश्रा भाजपा के लिए बन गए हैं गले की हड्डी

अजय मिश्रा भाजपा के लिए बन गए हैं गले की हड्डी

लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कर कुचलने के मामले में सभी विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है. भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग विपक्ष ने तेज कर दी है.

ग़ौर तलब है कि विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के अंदर भी अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ख़िलाफ़ आवाज उठने लगी है. ऐसे में अजय मिश्रा को लेकर भाजपा दुविधा में फंसी हुई है, न तो खुलकर विरोध कर पा रही है और न ही केंद्रीय मंत्री के बचाव में उतर रही है.

बता दें कि लखीमपुर के तिकुनिया में तीन अक्तूबर को चार किसानों को कार से कुचलने के बाद हुई हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं, 2022 के चुनाव से ठीक पहले हुए घटना के चलते भाजपा इस मामले में बैकफुट पर खड़ी नजर आ रही है जबकि विपक्ष आक्रमक रुख अपनाए हुए है.

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनता के प्यार से नेता बना जाता है. हम फॉर्च्यूनर गाड़ी से किसी को कुचलने नहीं आए हैं. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आपके व्यवहार से ही वोट मिलेगा. किसी को लूटने नहीं आए हैं. फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं. वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा.

ग़ौर तलब है कि लखीमपुर खीरी मामले को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुरू से ही मोर्चा खोल रखा है और अपनी सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. लखीमपुर हिंसा के बाद वरुण ने एक वीडियो शेयर कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी. साथ ही इस मुद्दे पर योगी सरकार को पत्र लिखा था. वहीं, वरुण गांधी ने रविवार को लखीमपुर हिंसा को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.

भाजपा के अंदर जिस तरह से आवाज उठने लगी है, उसके चलते अजय मिश्रा अब पार्टी के लिए गले की हड्डी बन गए है न तो भाजपा उन्हें निगल पा रही हैं और न ही उगल पा रही है भाजपा के एक बड़े नेता कहते हैं कि जिस तरह से लखीमपुर मामले वीडियो सामने आ रहे हैं उसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि किसानों को पीछे से गाड़ी से कुचला गया है, जो अब आम किसानों के बीच चर्चा शुरू हो गई. इस घटना का संदेश यह जा रहा है कि जानबूझकर किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई है.

ग़ौर तलब है कि भाजपा के भीतर भी एक वर्ग मानता है कि मंत्री के बेटे की दबंगई और अजय मिश्रा के पुराने इतिहास की वजह से भाजपा की काफी छीछालेदर हो रही है. ऐसे में विपक्ष जिस तरह से मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग कर रहा है, भाजपा के लिए बचाव करना मुश्किल हो रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles